News

पीएम ने न्यू मिर्जापुर, न्यु डगमगपुर, न्यू अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

0 परियोजनाओं के पूरा होने से माल ढूलाई की लागत कम हो जायेगी और समय की बचत होगी: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश भर में 85 हजार करोड रुपए की लागत की लगभग 6 हजार परियोजनाओं के साथ साथ जनपद के न्यू मिर्जापुर, न्यु डगमगपुर, न्यू अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वहीं, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू मिर्ज़ापुर स्टेशन पर भारत सरकार (रेल मंत्रालय) के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। इन बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जनपद में माल ढूलाई की लागत कम हो जायेगी और समय की बचत होगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। पिछले 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है । भारतीय अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (अनुमानित वित्तीय वर्ष 24) की जीडीपी के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वित्तीय वर्ष 2022 और 2024 के बीच भारत की वास्तविक जीडीपी में औसतन 7.9% वृद्धि होने का अनुमान है। भारत को अब अपार संभावनाओं वाले देश के रूप में देखा जाता है जो भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है। भारत अगले तीन वर्षों में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। हमारी सरकार ने 2047 तक भारत को ‘विकसित देश’ बनाने का लक्ष्य रखा है।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 1,91,813 करोड़ रुपए की 5811 से अधिक रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं। इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश में रेल इन्फास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 3900 करोड़ रू की लागत से पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर से यमुना ब्रिज-प्रयागराज रेलखंड का और मीरजापुर क्षेत्र में जिवनाथपुर से जिगना तक- 1920 करोड़ रुपए एवं 29 करोड़ रुपए की लागत से न्यू मिर्जापुर स्टेशन, 38 करोड़ रुपए की लागत से न्यू डगमगपुर स्टेशन, 34 करोड़ रुपए की लागत से न्यू अहरौरा स्टेशन के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे प्रणाली को ‘भविष्य के लिए तैयार’ बनाने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय रेल योजना’ तैयार की गई है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ‘राष्ट्रीय रेल योजना’ के तहत लक्षित उद्देश्यों यथा शत-प्रतिशत विद्युतीकरण, अधिक दवाब वाले मार्गों की मल्टी ट्रैकिंग,  दिल्ली- हावड़ा और दिल्ली- मुंबई मार्गों पर गति को 160 किमी./घंटा तक बढ़ाना, अन्य सभी स्वर्णिम चतुर्भुज-गोल्डन डायगोनल (जीक्यू/जीडी) मार्गों पर गति को 130 किमी /प्रति घंटे तक बढ़ाना, सभी लेवल क्रासिंग को समाप्त करना आदि को प्राप्त करने में सहायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज के रूप में दो कॉरीडोर पूर्वी और पश्चिमी डीएफसी की अवधारणा को जन्म दिया। पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर (पूर्वी डीएफसी): 1337 कि.मी, पंजाब के लुधियाना से बिहार के सोननगर तक है। पूर्वी डीएफसी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरता है। जीसीएमएमएफ  (अमूल) और डीएफसी ने दूध और पशु चारे के परिवहन के लिए टीओटी सेवाएं चलाने के लिए हाथ मिलाया है। इससे लगभग 11.62 लाख लीटर डीजल की बचत हुई है एवं लगभग 3075 टन CO2 का उत्सर्जन कम हुआ है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राम शकल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रेलवे सांसद प्रतिनिधि डॉ एसपी पटेल,  जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी जोन अध्यक्ष राजेश मौर्या आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। इनके अलावा डीआरएम प्रयागराज विवेक सिंह, एडीईएन अभिषेक सिंह तोमर, पीके मंडल , टीके अग्निहोत्री सहित राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जोन अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, अजय सिंह शंभू गुप्ता ग्राम भौरही प्रधान धर्मेंद्र सिंह श्रीमती राधिका बेलदार आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!