News

भारत युवाओं का देश है, यहा अगले 25 सालों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं का होगा महत्वपूर्ण योगदान: अनुप्रिया पटेल

विंध्य खेल महोत्सव का समापन, 8 हजार बालक-बालिकाओं ने किया प्रतिभाग

मिर्जापुर।  

“दुनिया के अधिकांश देश बूढ़े हो रहे हैं, जबकि युवाओं का देश है। अगले 25 सालों में देश को विकासित राष्ट्र बनाने में हमारे युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा।” अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पिछले दो महीने से चल रहे जनपद स्तरीय विंध्य खेल महोत्सव के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किया।

बुधवार को जनपद के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में विंध्य खेल महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रतिभागी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और खेल में प्रतिभाग किए हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद के 12 ब्लॉकों से होते हुए जिला स्तर पर आयोजित दो दिवसीय विंध्य खेल महोत्सव का आज समापन हो रहा है। इस खेल महोत्सव के जरिए जनपद के 8 हजार बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और अपना दम-खम दिखाया। इसमें ब्लॉक स्तर पर 6000 और दो दिवसीय जिला स्तर पर 2000 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विंध्य खेल महोत्सव के जरिए खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का जो हमारा लक्ष्य था, उसमें आप सभी खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश को विकसित बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आप हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के जरिए राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते हैं।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विंध्य खेल महोत्सव के आयोजन के पीछे मूल भावना थी कि आप ‘खेलते रहिए और खिलते रहिए।’ इस प्रतिभाग में भाग लेने वाले सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई।

इस मौके पर जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉ. जगदीश पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एस.पी. त्रिपाठी, ग्रीन गुरु अनिल सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, वरिष्ठ नेता भाजपा अनिल सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!