प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया
मीरजापुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सजीव प्रसारण के माध्यम से पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीरजापुर जनपद के मुख्य विकास सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप सभी लोगों ने कुछ ही क्षण पूर्व प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर सर्व समावेशी समाज की रचना के लिए कार्य कर रही है। इसलिए प्रधानमंत्री देश को ‘सबका साथ-सबका विश्वास- सबका प्रयास’ का मंत्र भी दिया है और यह कोई चुनावी मंत्र नहीं है। 10 वर्ष तक निरंतर इस मंत्र को सरकार के दिशा निर्देशन के रूप में स्वीकार करते हुए कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की एक नहीं अनेक योजनाएं हैं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण, हर गरीब का बैंक में खाता, हर घर नल से जल, जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिनसे आज हाशिए पर पड़े देश के करोड़ों गरीब इन तमाम योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं और इसी में एक कड़ी को जोड़ते हुए हमारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, जो निरंतर योजनाएं संचालित करके समाज के कमजोर वर्ग, जो अपेक्षित हैं जिनको सबसे अधिक सहारे की आवश्यकता है उनके लिए कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के 500 से अधिक जिलों के वंचित वर्गों से आने वाले लाखों युवाओं को खुद का कारोबार खड़ा करने के लिए सरकार की तरफ से जो आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी, उसी के लिए प्रधानमंत्री ने आज पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल एक परिवर्तनकारी पहलू है, जिससे समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान होगा। इसके द्वारा देश भर में पात्र व्यक्तियों को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों एन.बी.एफ.सी सूक्ष्म वित्त संस्थानों एम.एफ.आई और अन्य संगठनों के माध्यम से ऋण सहायता प्रदान होगा।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्रतिभावान युवा हैं, जो अपना खुद का कारोबार व्यापार स्थापित करना चाहते हैं तो इस पोर्टल का उपयोग करके वह अपने कार्य को सरलता से कर सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं इसी उद्देश्य के तहत आज इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री जी ने सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई करने वाले सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई करने वाले एक लाख सफाई कर्मियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का कवरेज प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवरेज से उन्हें किसी भी प्रकार की गंभीर रोग की स्थिति में एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा क्योंकि हमारे जो सफाई कर्मी होते हैं वो सबसे ज्यादा कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। हमारी सरकार ने उनकी भी चिंता करते हुए यह स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया है।
इस मौके पर माननीय राज्यसभा सांसद राम सकल जी, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, भाजपा जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, डीडी एग्रीकल्चर विकेश कुमार, विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, राहुल ओझा, इंजीनियर वैभव पांडे आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।