News

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे 87 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन

चुनार, मिर्जापुर।

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में नेत्र रोग विभाग द्वारा अब तक 8654 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी किये जा चुके है। राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत गत आज दिनाँक 7 मार्च को 87 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कर कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग द्वारा बेहतर देखभाल करते हुए उन्हें डिस्चार्ज किया गया। शिविर प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को संचालित होता है।

एपेक्स के ट्रस्टी डॉ एस के सिंह, डायरेक्टर डॉ स्वरुप पटेल एवं डॉ अंकिता पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री की देखरेख में संचालित हुआ, डिस्चार्ज करते हुए अतिथिगण एसडीएम चुनार राजेश वर्मा ने मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और चिकित्सीय नियमों का पालन करने के साथ ही अधिक से अधिक लोगो को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। अपना दल-एस नेता मेघनाथ पटेल ने निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर की सराहना करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के जीएम पंकज सिंह प्रबंधक नवीन द्वारा संचालित किया गया।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!