News

दांडी यात्रा कर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज देश के कोने कोने तक पहुंचाया: बी पी सिंह रावत

मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को दांडी यात्रा के माध्यम से देश के कोने कोने तक पहुंचाया है। गुजरात के अहमदाबाद से सड़क मार्ग से दांडी यात्रा निकाली गई, जो गुजरात के खेड़ा जनपद आनंद जनपद बड़ौदा जनपद ब्रुच जनपद से होते हुए सूरत के रास्ते नवसारी दांडी पहुंची।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए दांडी यात्रा का संदेश एक बड़ा संदेश है एनपीएस काला कानून व्यवस्था को खत्म करने के लिए दांडी यात्रा निकाली गई, जिसमे गुजरात राज्य के अलग अलग विभागो के कर्मचारी शिक्षक शामिल हुए।

बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एक तरफ मात्र एक दिन के कार्यकाल में विधायक सांसद पुरानी पेंशन का लाभ उठा रहे है और दूसरी तरफ मोदी जी कहते है कि एनपीएस कार्मिकों के लिए पुरानी के लिए राजकोष में पैसा नही है ऐसा दोहरा मापदंड क्यों?
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि लोक सभा चुनाव में चंद दिन बचे है अभी भी केंद्र सरकार ने देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों के हित में कोई निर्णय नही लिया, तो लोक सभा चुनाव में देश के कर्मचारी और उनके परिवार जन करारा जवाब देगे।
दांडी यात्रा के समापन पर बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए और बड़ा आंदोलन करेंगे रावत ने कहा है कि देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक न डरेगे न झुकेंगे न पीछे हटेंगे, बल्कि और जोश और जज्बे के साथ कर्मचारी देश की सड़को पर बड़े आंदोलन करेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए निकाली गई दांडी यात्रा में राकेश कंधरिया प्रदेश अध्यक्ष, डॉ पंकज प्रजापति उत्तराखंड प्रभारी, विक्रम सिंह रावत, डी एस पटेल, दर्शना जोशी, उपेंद्र चौधरी, उमेश गोहिल, मयूर सोलंकी, संदीप राजपूत आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!