News

क्योर कार्ड के अभाव मे डीबीटी लाभ से वंचित हो रहे जरूरतमंद; पडरी शाखा पर लंबे समय से नही है उपलब्ध

मिर्जापुर।
इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक की पडरी शाखा पर क्योर कार्ड उपलब्ध न होने के कारण खाता धारकों को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारको ने डाक अधीक्षक से क्योर कार्ड यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओ के लिए डीबीटी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमे आधार और मोबाइल से लिंक खाते मे ही धनराशि भेजी जाती है। बैंकों में अत्यधिक भीड़ के कारण ऐसे लाभार्थी डाकघर में ही पहुंचकर इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक खाता खोलकर उसका प्रयोग डीबीटी के लिए करते है, लेकिन लंबे समय से खाताधारको को जारी करने के लिए क्योर कार्ड ही उपलब्ध नही है, ऐसे मे खाताधारक डीबीटी प्रक्रिया का लाभ पाने से वंचित रह जा रहे है। खाताधारक जब ब्रांच पोस्ट मास्टर से कहते है तो कहा जाता है कि अभी क्योर कार्ड उपलब्ध नही है, आते ही जारी किया जाएगा। खाताधारको की इस समस्या पर बात किये जाने पर बीपीएम संजय सिंह ने बताया कि क्योर कार्ड की अनुपलब्धता के संबंध मे उच्चाधिकारीगण को अवगत करा दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!