मिर्जापुर।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को चुनार के दुर्गा जी तिराहा सुंदरीकरण कार्य व पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह पटेल की प्रतिमा स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। गरीबों व मजलूमों के हक-हुकूक के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले यदुनाथ सिंह का जन्म नरायनपुर विकास खंड के नियामतपुर कला गांव में हुआ था। 1970 में वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान राजनीति में आए। उन्होंने चुनार से 1980, 1985, 1989, 1991 में लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीते।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अवधेश पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच शालिक राम पटेल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद पटेल, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच राजदीप सिंह, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, राहुल ओझा, धर्मेंद्र पटेल, सदानंद पटेल, आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।