News

स्वच्छ वातावरण प्रदान करने विद्यालय प्रबन्धन को वाटर प्यूरीफायर व हाइजीन किट किया भेंट

मिर्जापुर।
रोटरी क्लब विंध्याचल के तत्वावधान मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट के मासिक परियोजना के अंतर्गत एक बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर के मध्य स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु बाल मन्दिर में नन्हें मुन्ने छात्रों को शुद्ध पेय जल एवम स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन को वाटर प्यूरीफायर व हाइजीन किट भेंट किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने उपस्थित क्लब मेंबर्स, विद्यालय प्रबन्धन एवम छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारे भारत के उज्जवल भविष्य की निधि हैं, इनको शुद्ध एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है, जिसका निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब विंध्याचल समय समय पर जागरुकता अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन करता रहता है।

विद्यालय प्रबंधक श्रीमती प्रगति जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि रोटरी क्लब विंध्याचल समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति जागरूक रहता है एवम निष्ठा पूर्वक मानव धर्म का पालन करता है। इस अवसर पर उदय गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, श्रीगोपाल सोनी, मनोज अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रवि कुमार, रामेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!