News

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में इवेस्ट यू0पी0 के नये कार्यालय का किया गया उद्घाटन; कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, मिर्जापुर के निवेशको को स्मृति चिन्ह प्रदान कर डीएम ने किया सम्मानित

मिर्जापुर।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के पिकप भवन से इवनेस्ट यू0पी0 के नये कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात प्रदेश के सभी जनपदो के उद्यमियों व नये इवेस्टर्स के साथ वर्चुअल सवांद किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उद्यमियों एवं इंवेस्टर्स की उपस्थिति में सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के जनपदो में उपस्थित उद्यमियों व इंवेस्टर्स को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इंवेस्ट यू0पी0 का उद्देश्य निवेश के लिये उत्तर प्रदेश में बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही निवेशको की सुविधा एवं उनके हित ध्यान देना तथा निवेश प्रक्रिया सरलीकरण किया जाना हैं। उन्होने कहा कि इससे प्रदेश में निवेश का नया इको सिस्टम विकसित होगा। उन्होने उद्यमियों के साथ सदभाव व अच्छा व्यवहार करने का भी संदेश दिया। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों के हितो का संरक्षण इंवेस्ट यू0पी0 की सर्वोच्च प्रंाथमिकता एवं प्रतिबद्धता हैं।

कलेक्ट्रेट में आयोजित सजीव प्रसारण के भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राय सहित जनपद के उद्यमी व इंवेस्टर्स उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के उद्यमी सिया एग्रोइंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर सत्यप्रकाश शुक्ला, मां अन्नपूर्णा एग्रो लिमिटेड प्रोपराइटर पप्पू तिवारी के अलावा संजीत सिंह, उद्यमी मुकेश कुमार, उमेश चन्द्र गुप्ता, श्रेयांशु, अजय दूबे, राजीव सिंह, राजेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उद्योग बन्धु की बैठक कर निवेश मित्र योजना तथा उद्योग विभाग द्वारा संवालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओडी ओ0पी0 कालीन/पीतल, तथा उद्यमियों को भय मुक्त वातावरण सृजन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!