News

केंद्रीय मंत्री ने देवरी कलां ग्राम सभा में प्रस्तावित विंध्य विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया

मिर्जापुर।
केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को जनपद के मड़िहान क्षेत्र के देवरी कलां ग्राम सभा में प्रस्तावित विंध्य विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं इस संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को प्रस्तावित विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि यहां पर विश्वविद्यालय के अलावा कान्हा उपवन केंद्र एवं सब्जी की खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र व बायो गैस भी स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, ग्राम प्रधान देवरी अखिलेश्वर पांडे के अलावा तहसीलदार मड़िहान, बीडीओ पटेहरा, बीडीओ राजगढ़ सहित भाजपा अपना दल एस के पदाधिकारी अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जौनपुर से विन्ध्याचल आये दर्शनार्थी के परिवार के साथ मारपीट घटना का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच के दिये निर्देश

मीरजापुर।

आज दिनांक 15 मार्च 2024 को सोशल मीडिया केे माध्यम से यह संज्ञानित हुआ कि मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु जौनपुर से आये बुर्जुग दर्शनार्थी के परिवार के साथ मारपीट की घटना की गयी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये कहा कि विन्ध्याचल में धाम में विगत दिनो भी दर्शनार्थियो के साथ मारपीट किये जाने की कतिपय घटनाए संज्ञान में आयी हैं। जिलाधिकारी द्वारा घटना की पूरी जांच के लिये टीम गठित कर कराने का निर्देश तत्काल अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल को दिया। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता को टीम गठित करते हुये निर्देशित किया कि प्रकरण की निष्पक्ष/तत्थात्मक जांच आख्या 05 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने दुर्घटना में घायल महिला अपनी स्कोर्ट गाड़ी से तत्काल पी0एच0सी0 मड़िहान

मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर बेहतर इलाज कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर भिस्पुरी स्थिति ई0वी0 गोदाम निरीक्षण के पश्चात देवरी कला मड़िहान के लिये निकली तो बी0एच0यू0 साउथ कैम्पस बरकछा के गेट के पास मोटरसाइकिल से एक महिला के गिरने से घायल हो गयी थी जब जिलाधिकारी उधर से निकली तो देखते ही अपनी गाड़ी रूकवाकर तत्काल स्कोर्ट में सुरक्षा कर्मियो की मद्द से स्कोर्ट की गाड़ी में बैठाया तथा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान को उपचार के लिये भेजवाया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पी0एच0सी0 में चिकित्सको को तत्काल निर्देशित करे कि उक्त घायल महिला का बेहतर उपचार किया जाय। उक्त घायल महिला देहात कोतवाली अन्तर्गत ग्राम गुलालपुर निवासी श्रीमती फूल देवी पत्नी कमला मौर्य अपने परिजन के साथ मोटरसाईकिल से कही जाते समय से गिर घायल हुयी थी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!