मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार द्वारा आज दिनांक 17 मार्च को एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन एवं हड्डी रोग सर्जन के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति के सहयोग से साई एग्रो औद्योगिक इकाई, चकिया में हड्डी, कार्डियक, कैंसर, श्वसन, मूत्र एवं गुर्दा, नाक-कान-गला, नेत्र, दंत आदि रोगों हेतु निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
एपेक्स के वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एस के सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुबूही जाफ़र, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल, डॉ जितेंद्र पटेल, ऑपटोमेट्रिस्ट रिंकू आदि द्वारा शिविर में आए 94 युवाओं एवं बुजुर्गों की निःशुल्क हड्डी जांच बीएमडी, सभी का निःशुल्क बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए 635 को निःशुल्क नैदानिक एवं चिकित्सीय परामर्श और दवा वितरित की।
पटेल स्मारक समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा, उत्तर प्रदेश आशीष पटेल की उपस्थिति में चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों एवं संसाधनों की उपलब्धता, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में समर्पित भाव से अपना योगदान प्रदान कर रहे एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मेगा स्वास्थ्य शिविर का संचालन नर्सिग स्टाफ नीलम एवं ज्योति, इंटर्न्स डॉ कुलदीप, डॉ रागिनी, डॉ सुरेश के सहयोग से प्रबंधक विनोद वर्मा एवं प्रवीण पांडे द्वारा करते हुए ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में उपलब्ध डायलिसिस, राष्ट्रीय दृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत निःशुल्क अल्ट्रासाउन्ड, हौसला साझेदारी के अंतर्गत निःशुल्क पुरुष एवं महिला नसबंदी आदि सुविधाओं से अवगत कराया।