News

रोटरी ने मातृ शक्तियो को आत्मनिर्भर बनाने वितरित किये 21 सिलाई मशीन

मिर्जापुर।

रविवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 सत्र 2022 -23 के डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के द्वारा (डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ सेविंग मशीन टू वूमेन) के तहत सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन विंध्याचल रोड में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपने क्लब के माध्यम से 4 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया और मिर्जापुर के चारों रोटरी क्लब द्वारा 17 सिलाई मशीन दिया गया। जरूरतमंद महिलाओं, छात्राओं को जिनके नाम क्रमशः रेशमा, तारा देवी, आकांक्षा यादव, मंजू वर्मा, सुषमा, दिव्यांशी केसरी, मंजू, रीना चौरसिया, अनिता, रेखा, संदीपा यादव, खुशी शर्मा,निधि, सविता देवी, सीमा, पूजा, गुड्डन ने सिलाई मशीन मिलने पर बहुत ही प्रसन्न और उत्साहित हुई।

उन्होंने बताया कि सिलाई मशीन के मिल जाने से हम लोगों को रोजगार करने में बहुत ही आसानी होगी। पूर्व अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल ने बताया कि हमारा क्लब सामाजिक सेवा में तत्पर आगे खड़ा रहता है। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल, पूर्व सचिव महेश केसरवानी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय कटारे, शैलेंद्र कटारे, अनूप अग्रवाल, आनंद गुप्ता, श्वेता केसरवानी, मुकेश अग्रवाल, रवि कटारे, रवि कुमार जैन, शरद श्रीवास्तव, संजय केसरी, उदय गुप्ता, महावीर सेठिया, सुशील झुनझुनवाला, संदीप गोयल, अमित आहूजा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!