मिर्जापुर।
अमरावती विन्ध्याचल स्थित ज्ञानन्दा लॉ कालेज में अमरावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व सचिव स्व० राणा प्रताप सिंह के पूण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ इनकम टैक्स के प्रिसिंपल कमिश्नर डॉ० अम्लान त्रिपाठी एवं मंडलीय अस्पताल के एस०आई०सी० डॉ० तरूण सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राणा प्रताप सिंह ने सदैव गरीब ग्रामीण और समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोंगो के प्रति चिन्तनशील रहते थे और उनके उत्रोत्तर उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ० शीला सिंह ने कहा कि राणा प्रताप सिंह सरल व सहज स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे। मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्हीं के याद में यह निःशुल्क शिविर का आयोजित किया गया, जिसमें पूर्वाचल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा गम्भीर व जटिल रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श दिया गया। अमरावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव योगेश चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विन्ध्याचल क्षेत्र के अमरावती, गोसाईपुर, महुआरी कलों, भवानीपुर, अरगजा पाण्डेयपुर, चितावनपुर, गोपालपुर राजापुर, अमरावती, चौराहा, शिवपुर, आदि दर्जनों गाँवो के लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लागों के लाने व ले जाने की व्यवस्था भी ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क वाहन द्वारा की गयी थी।
इस दौरान ई० एन० टी० व एवं हेड नेक कैसर सर्जन डॉ० हर्ष सिंह, डॉ० अनन्या त्रिपाठी, डॉ० अनूप त्रिपाठी, डॉ० शिवजी प्रजापति, डॉ० राहुल चौरसिया, डॉ० एन० के० यादव डॉ० अमरजीत गुप्ता आदि व उनके मेडिकल स्टाफ के सदस्य लोग व लल्लू तिवारी, गणेश गम्भीर भी उपस्थित रहें।
उक्त कार्यकम का समापन कॉलेज की प्रबन्धक डॉ० शीला सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर आये हुए आम जनमानस में हर्ष उल्लास का माहौल रहा। इसके साथ कालेज के शिक्षक एवं कर्मचारी वृन्द शार्दुल विकम सिंह, ज्ञानशंकर पाठक, कृष्ण कुमार अग्रहरि, बंशराज सिंह, सौरम सिंह, अविगत सोनी, अनिष प्रजापति, योगेश श्रीवास्तव, अमित, प्रशान्त, पंकज कुमार, श्रीमती चिन्ता यादव, कु० प्रितु शुक्ला, कु० अरिमा खान, श्रीमती किरण यादव, गिरिजेश सिंह, श्री प्रफुल्ल सिंह, सर्वेश मौर्या इत्यादि उपस्थित रहे।