News

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मे कार्यकर्ताओ को दिये आवश्यक सुझाव

मिर्जापुर।

रविवार को बरौधा कचार स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सभागार में जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं विधानसभा प्रभारी व संयोजक तथा विस्तारकों के साथ तीन सत्रों में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्लस्टर प्रभारी डॉ0 दयाशंकर मिश्र “दयालु” रहे। साथ में जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक/जिला महामंत्री दिनेश वर्मा रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश प्रताप सिंह आये हुए सभी अतिथियों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया। साथ में लोकसभा प्रभारी पाठक ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने – अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है। जिला से लेकर बूथ समिति तक के सदस्यों से मिलकर देश व प्रदेश की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराना है। अन्त में मुख्य अतिथि /क्लस्टर प्रभारी डॉ0 दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने संगठन के प्रत्येक प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिये गये कामों पर जानकारी लिया एवं संगठन के कार्यों पर सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि मंडलों, शक्ति केन्द्रों व बूथ समिति प्रत्येक की टोली बनाकर कार्य करना है तथा जहाँ हमारा बूथ कमजोर है उस बूथ पर विशेष अभियान चलाकर मजबूत करना है, के साथ – साथ अनेकानेक संगठनात्मक चर्चा किया। संचालन जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, विधानसभा प्रभारीगण राजकुमार जायसवाल, रमाकांत विश्वकर्मा, मनोज सोनकर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, विधानसभा संयोजक विपुल सिंह, लल्लू राम मोदनवाल, बृजेश दूबे, विजय कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह, के साथ – साथ सभी विस्तारकगण व चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

भाजपा द्वारा विकसित भारत के लिए मांगा गया सुझाव पत्र
मिर्जापुर।
12 मार्च 2024 से विकसित भारत के लिए सुझाव पत्र प्रत्येक विधानसभा के हर मंडलों में सुझाव पेटिका में इकट्ठा किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ जनपद मीरजापुर में जिला महामंत्री/कार्यक्रम के जिला संयोजक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में नगर विधानसभा के नगर पश्चिमी मंडल में भाजपा जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाहा जी ने किया। इस प्रकार आज मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ मंडल में मंडल अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा के समक्ष सुझाव पेटिका में विकसित भारत के लिए सुझाव पत्र डालने के लिए मंडल के तमाम प्रबुद्ध एवं अतिविशिष्ट लोगों से सुझाव लेकर पेटिका में एकत्रित किया गया। अब तक लोकसभा मीरजापुर से लगभग 600 से अधिक सुझाव पत्र एकत्रित किया जा चुका है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!