News

जिस बंदी के अधिवक्ता न हो, उन्हे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जायेगा: अनमोल पाल

0 जनपद न्यायाधीश ने डीएम-एसपी संग जिला कारागार का निरीक्षण कर कहा- अधीक्षक के माध्यम से आवेदन भिजवाएं

मिर्जापुर।

जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने गुरूवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार के बैरको में बन्द बन्दियों के झोला व बैग आदि को खंगाल कर देखा गया। तत्पश्चात भोजनालय में पहुंचकर मौके पर बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया।  जनपद न्यायाधीश द्वारा कारागार के अस्पताल में पहुंचकर बीमार रोगियो से वार्ता कर दवा, इलाज व मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

महिला बैरक में पहुचकर निरीक्षण कर महिला बन्दियो से मिल रही सुविधाओ के बारे में व कुछ महिला बन्दी के साथ छोटे बच्चों के लिये दूध, बिस्किट आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी बैरको में निरीक्षण के दौरान बन्दियो से कहाकि यदि उनके पास किसी कारणवश अधिवक्ता न हो, तो वे कारागार अधीक्षक के माध्यम से आवेदन भेजवा दे, उन्हे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जायेगा। महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा नये कपड़े व चाकलेट प्रदान किया गया।

इसके पूर्व कारागार अधीक्षक के कक्ष में लगाये गये सी0सी0टी0वी0 का फुटेज भी टी0वी0 पर देखा गया। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लाल बाबू यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता, जिला कारागार अधीक्षक उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!