मिर्जापुर।
विन्ध्याचल कस्बा के अटल बस्ती के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान सभी स्वयंसेवको ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। साथ ही गुझिया और ठंडई का वितरण किया गया। इस दौरान सह नगर कार्यवाह शैलेश जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
सह नगर कार्यवाह ने कहा कि सनातन संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व है। हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुंदरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं। इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी आता है, जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है। इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं।
इस दौरान संस्कार भारती के संजय, बस्ती प्रमुख कृष्णकुमार, प्रभात, मदन, गुंजन, अभिषेक, धनीराम, लखन पांडेय, विनोद, पंचम, रामबाबू, सुरेश एवं अन्य स्वयंसेवकों ने अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न किया।