मिर्जापुर।
केसरवानी वैश्य सभा मिर्जापुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 31 मार्च दिन रविवार को बृजधाम वाटिका में बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें समाज के बच्चों ने मोहक प्रस्तुति की। साथ ही भगवान हनुमान जी, राधाकृष्ण व शिव जी की मनमोहक झांकियों ने आयोजन मे आये सभी लोगों का मन मोह लिया।
बृजधाम वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, प्रयागराज के महापौर गणेश प्रसाद केसरवानी, न.पा.अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, न.पा.प.अध्यक्ष सिरसा विपिन केशरी, न.पा.प. अध्यक्ष अहरौरा के ओम प्रकाश केशरी सहित सभा के राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य, प्रदेश अध्यक्ष तीरथ राज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी व शानदार संस्कृति कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज के लोगों को बधाई दी एवं समाज की एकजुटता पर खुशी जाहिर की। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य ने मिर्जापुर के केसरवानी समाज को अपनी शुभकामनाएं देते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केसरवानी वैश्य सभा मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष अनिल केशरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रीतम केसरवानी, अरविन्द केसरवानी, सतीश चन्द्र केसरवानी, विजय शंकर केशरी, संजय केसरवानी, अंशू केसरवानी, सनत केसरवानी, कृपा शंकर सहित केसरवानी समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।