मिर्जापुर।
नगर के गणेशगंज बस्ती के स्वयंसेवकों ने सोमवार को शाखा के बस्ती क्षेत्र के समाज के साथ होली मिलन आयोजित कर अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान सभी स्वयंसेवको ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। साथ ही गुझिया और ठंडई का वितरण किया गया।
इस दौरान नगर संघचालक अशोक सोनी जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
नजर संघचालक ने कहा कि सनातन संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व है। इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी आता है, जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है और समरसता भाव का जागरण होता है।
इस दौरान नगर प्रचारक राजेन्द्र प्रथम, संजय सेठ, अखिलेश, अंकुर, दिग्विजय, गोवर्धन, मनोज, सनोज, रामजी, अम्बर, ऋतिक पुरवार, राकेश, विनोद सहित अन्य स्वयंसेवकों ने अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न किया।