नगर पालिका ने निकाली मतदाता जागरूकता वाहन रैली
0 आमजन को दिया ये संदेश
0 सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो व देश का गर्व-मतदान का पर्व, अपना फर्ज निभाना है-वोट डालने जाना है- इओ अमिता सिंह
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नागरिकों को मतदान के लिये जागरूक करने व आने वाली एक जून को लोकसभा निर्वाचन में शत, प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये नगर पालिका द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह के नेतृत्व में शनिवार को मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाल कर पूरा नगर भ्रमण किया गया।
ई- रिक्सा वाहन रैली नगर पालिका कार्यालय से त्रिमुहानी, सम्मेत्तर, गोला सहुवाईन, खरंजा से तकिया चौक बाजार, कोइरान बाजार, सरकारी अस्पताल, नई बाजार चुंगी से बूढ़ादेई, रवानी टोला, पोखरा सहुवाईन, सत्यानगंज से टिकरा खरंजा से गोला कन्हैयालाल से पुनः नगर पालिका कार्यालय पहुंची। रैली में अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, लिपिक संजय सिंह, नीतीश कुमार, मृत्युंजय, बबलू, प्रेमकुमार, विनोद, चंदन,रीना, रीता, नगर पालिका के अन्य कर्मचारी रहें।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
मतदाता जागरूकता ई- रिक्शा वाहन रैली में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे तथा सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो व देश का गर्व-मतदान का पर्व, अपना फर्ज निभाना है-वोट डालने जाना है, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। आगे-आगे नगरपालिका का मतदाता जागरूक रथ पर मतदाता जागरूकता गीत बज रहे थे। साथ ही माईक द्वारा नागरिकों को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा था।