Uncategorized

बालिकाओं एवं नारी शक्ति को समर्पित रहा ज्ञानन्दा पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह
फोटोसहित
मिर्जापुर।
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ज्ञानन्दा पब्लिक स्कूल अमरावती विन्ध्याचल में वार्षिक समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा अत्यन्त मनमोहक कार्यकम प्रस्तुत कर जलवे बिखेरे गए। कक्षा 7, 8 के बच्चों द्वारा चन्द्रयान थीम पर एक बहुत ही उम्दा कार्यकम प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर आए हुए अभिभावक अचम्मित हो गए। स्कूल का पूरा कार्यक्रम बालिकाओं एवं नारी शक्ति को समर्पित रहा। कक्षा 5, 6 की छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ’ पर एक अत्यन्त मार्मिक प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ छात्राओं द्वारा होली पर भी एक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। छोटे बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम” छोटे छोट बच्चें है दाँत हमारे कच्चे हैं” अत्यन्त ही मोहक रहा। नव्या एवं पायल द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत “बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं ” बहुत ही भाव विभोर करने वाला रहा। इस गीत पर सभी दर्शकों की आँखों में आँसू आ गए। साथ ही “गणेश वन्दना”, “मेरे घर राम आए हैं” द्रौपदी इत्यादि कार्यकम बहुत मनमोहक रहें।

उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्म कुमारी बिन्दू दीदी रही। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विन्ध्याचल के सभासद श्री अवनीश मिश्र एवं मिर्जापुर की पूर्व प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ० आशा राय रही। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार अग्रहरि ने किया। पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक योगेश श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, प्रशान्त दूबे, पंकज, रवि, श्रीमती चिन्ता, श्रीमती किरण, अरीबा खान, दिव्यांशी, अनीश कुमार, प्रफुल्ल, रमा देवी इत्यादि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रबन्धक डॉ० शीला सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!