Uncategorized

प्रेस रिलीज़
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने छात्रों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल साइंसेज ने एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार के सहयोग से इस वर्ष की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को केंद्रित करते हुए बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अधीक्षक, सीएचसी चुनार डॉ. श्रवण कुमार सिंह द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं नर्सिंग प्रधानाचार्य डॉ एस एस गोपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि डेंटल सर्जन सीएचसी चुनार डॉ योगेंद्रा ने विडियो के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को साझा करते हुए स्वस्थ जीवनशैली के लाभों को अनुभव करने और स्वस्थ संवेदनशीलता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा धन है और इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और इस के लिए दिनचर्या को नियमित करते हुए पौष्टिक आहार का सेवन एवं शारीरिक व्यायाम अत्यंत आवश्यक है।
अन्य वक्ताओ प्रो परमेश्वरी एवं एसोसिएट प्रो अनुशी ने उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवा पर पीपीटी के माध्यम से और नर्सिंग छात्रों ने स्किट एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूक किया। सत्र का संचालन नर्सिंग फैकल्टी प्रियंका, वैशाली एवं रविशंकर के द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!