*Media Cell DIG Office Mirzapur*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-06.04.2024*
*पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर. पी. सिंह” द्वारा चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर तथा अन्य कार्यदायी पुलिस अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-*
—————————————————————————–
आज दिनांकः 06.04.2024 को चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल 2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, “आर. पी. सिंह” द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय मीरजापुर में समीक्षा बैठक की गयी । बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि विन्ध्य क्षेत्र में मॉ विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा देवी एवं महाकाली देवी का मंदिर अनादिकाल से श्रद्धालुओं के लिये श्रद्धा एवं आस्था का केन्द्र है, जहाँ पर स्थानीय तथा प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन-पूजन के लिये पूरे नवरात्रि के दौरान आते हैं । वर्तमान में मॉ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर के परिसर में विन्ध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य होने से भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किये जाने की सम्भावना है, जिसके कारण नवरात्रि मेला में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है ।
इस दौरान डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि कानून व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मन्दिर परिसर, घाटों एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को जोन/सेक्टर में विभक्त करके पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय एवं मॉ विन्ध्यवासिनी मंदिर के अतिरिक्त कालीखोह एवं अष्टभुजा मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भी समुचित पुलिस प्रबन्ध भी किये जाय, घाटों पर स्नानार्थियों को गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बैरीकेडिंग कर जल पुलिस/गोताखोरों की ड्यूटी लगाते हुए समुचित पुलिस प्रबन्ध कराना सुनिश्चित किया जाय, मन्दिर परिसर एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की एण्टी सेवोटाज टीम से समय-समय पर चेकिंग करायी जाय, सम्पूर्ण मंदिर परिसर/मेला क्षेत्र में सुरक्षित स्थान को चिन्हित करते हुए अग्निशामक यंत्रों को स्थापित किया जाय, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय जिससे अराजक तत्वों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जा सके ताकि दर्शन-पूजन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । एवं नवरात्रि के प्रतिप्रदा, पंचमीं, सप्तमीं, अष्टमीं एवं महानिशा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सामान्य व सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु बैरियर एवं पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाय, पार्किंग का निर्धारित रेट पार्किंग स्थलों के साथ ही साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में फ्लेशी बोर्ड पर प्रदर्शित कराया जाए, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था निगरानी की जाय, जिन स्थानों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है उन स्थानों पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त के अतिरिक्त महिला सम्बन्धी अपराध की घटना पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत शिफ्टवार एण्टीरोमियो स्क्वायड एवं सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को दर्शनार्थियों के साथ सद्-व्यवहार एवं अच्छे आचरण करने हेतु विधिवत ब्रीफ कर दिया जाय तथा जोनल/सेक्टर अधिकारी को समय-समय पर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एल0आई0यू0, ए0आर0ओ0 (रेडिया), मेला प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।