News

महाशक्ति इंटर कालेज के नागेश दूबे ने हाईस्कूल मे किया जनपद टाप; स्वामी गोविन्दाश्रम बालिका इंटर कालेज और सर्वोदय इंटर कालेज के विद्यार्थी भी रहे अव्वल

मिर्जापुर।

शनिवार को आए यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के परीणाम मे महाशक्ति इंटर कालेज बिहसडा के विद्यार्थी नागेश दूबे ने 600 मे से 580 अंक प्राप्त कर जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कालेज परिवार का नाम जनपद स्तर पर गौरवान्वित किया है। अनुक्रमांक 1242411875 नागेश दूबे ने इस सफलता का श्रेय कालेज के शिक्षकगण की उम्दा शिक्षण कला, कालेज के अनुशासन और बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की वजह को दिया है। प्रधानाचार्य महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा मिर्जापुर सुशील सिंह ने छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

स्वामी गोविन्दाश्रम बालिका इंटर कॉलेज पैडा़पुर मीरजापुर की यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 में टॉप 5 छात्राओं मे शिवानी पांडे (93%), काजल सिंह (84.6%), सुकन्या पांडे (82%), रिया उपाध्याय (82%), प्रियांशी बिंद (82 %) शामिल है। विद्यार्थयो की इस सफलता पर कालेज प्रबंधक डा रवीन्द्र कुमार द्विवेदी एवं स्नेहलता द्विवेदी ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसी तरह उमा माधुरी प्रगतिशील इंटर कॉलेज पैडापुर मिर्जापुर के अनुराग सिंह पुत्र बसावन सिंह ने 600 में 544 अर्थात 90.6% तथा आदित्य प्रसाद मिश्र पुत्र मनोज कुमार मिश्रा ने 600 में 540 अर्थात 90% अंक प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने दोनों छात्रों को बधाई दिए है।

इसी तरह इंटर मे गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा दीपिका दूबे ने 500 मे 481 अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। 96.20 प्रतिशत अंक पाने पर कालेज के शिक्षको ने बधाई दी है।

इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 12 में टॉप 5 छात्रों मे स्वामी गोविन्दाश्रम बालिका इंटर कॉलेज पैडा़पुर मीरजापुर की नीलम कैथवास ने 86.4 %, संगीता ने 84.8%, रागिनी गुप्ता ऑए 82.7%, तनुजा मिश्रा ने 81.2 % और मोनिका दुबे  ने 81% अंक पाने किया है। विद्यार्थयो की सफलता पर कालेज प्रबंधक डा रवीन्द्र कुमार द्विवेदी एवं स्नेहलता द्विवेदी ने बधाई दी है।

इसी तरह पडरी संवाददाता के अनुसार सर्वोदय इंटर कालेज पुतरिहा पड़री की सिमरन यादव पुत्री अरविन्द कुमार यादव ने इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक लाई है। माता विजया सिंह शिक्षामित्र और पिता अरविन्द कुमार यादव एलआईसी अभिकर्ता है।सर्वोदय इंटर कालेज के प्रबंधक उमादत्त मिश्र ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 10वीं-12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

मिर्जापुर।

केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर जनपद सहित यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र- छात्राओं, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आप सभी ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन न करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिन छात्रों का परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा उन्हें परेशान नहीं होना है। भविष्य में और बेहतर करने के अनेक मौके मिलेंगेI आपको पुनः तनाव रहित कठिन परिश्रम से निश्चित ही सफलता मिलेगी।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिले में  हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में टॉप करने वाले नागेश दूबे और 12 वीं में टॉप करने वाली दीपिका दूबे को बधाई दी है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!