News

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण मे फल एवं छायादार वृक्षों सहित औषधीय पौधों का रोपण

मिर्जापुर।

एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण
एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों एवं एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा ट्रस्ट प्रांगण में पृथ्वी की सुरक्षा, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि एपेक्स के निदेशक वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन डॉ स्वरूप पटेल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ करते हुए ट्रस्ट प्रांगण में डीन प्रो सुनील मिस्त्री, समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकगणों, चिकित्सकों, हॉस्पिटल कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रस्ट प्रांगण में अनवरत चल रही वृक्षारोपण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए फल एवं छायादार वृक्षों सहित औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी जननी है और इसकी रक्षा करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। उन्होंने ट्रस्ट प्रांगण में इस वर्ष भी 5 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी से रोपित पौधों के विकास एवं संरक्षण हेतु उन्हें गोद लेने की अपील की। वृक्षारोपण मुहिम का संयोजन महा-प्रबंधक पंकज सिंह एवं संचालन एकेडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!