0 पंडित छन्नूलाल मिश्र काशी संगीत न्यास वाराणसी की अध्यक्ष ने बडी बहन एवं मा के पुण्यतिथि पर किया पुनीत कार्य
मिर्जापुर।
पंडित छन्नूलाल मिश्र काशी संगीत न्यास वाराणसी के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष प्रोफेसर नम्रता मिश्रा ने अपने बडी बहन एवं माता जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे सोमवार को नगर के महंथ शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चो को संगीत की शिक्षा हेतु हारमोनियम एवं कूलर समर्पित किया गया।
समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव डा कुलदीप पांडे ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन उपरान्त हारमोनियम पर ॐ स्वास्तिक अंकित कर बच्चो को समर्पित किया।
अध्यक्ष प्रोफेसर नम्रता मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बड़ी बहन स्व. संगीता मिश्रा एवं माता जी स्व. मनोरमा मिश्रा के पुण्यतिथि के अवसर पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य संस्था द्वारा किया जाता है। इस कड़ी में आज सरस्वती विद्या मंदिर महंथ शिवाला के बच्चों के लिए एक कूलर एवं संगीत शिक्षा हेतु हारमोनियम डोनेट किया गया। संस्था की ओर से ऐसे सामाजिक कार्य आगे भी चलते रहेंगे। अंत में प्रधानाचार्य सुनील तिवारी ने संस्था अध्यक्ष एवं सचिव सहित संस्था के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक छन्नू लाल मिश्रा, अध्यक्ष प्रोफेसर नम्रता मिश्रा, संस्था के सचिव डॉक्टर कुलदीप पांडे, प्रमोद पांडे, साधना पाठक, सुनील तिवारी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं भैया बहन उपस्थित रहे।