मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार द्वारा एपेक्स के निदेशक वरिष्ठ स्पाइन एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल आयुष्मान टीम के चिकित्सकों हड्डी रोग सर्जन डॉ संजीव सिंह, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, जनरल सर्जन डॉ बी राम, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ मनोज सिंह, बालरोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार, मेडिसन रोग विशेषज्ञ डॉ गौरी, दंत रोग सर्जन डॉ राहुल, मेडिकल ऑफिसर डॉ शुभम आयुष्मान मित्रों शरद सिंह एवं नर्सिंग स्टाफ संग केक काट कर आयुष्मान भारत दिवस मनाया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन कॉर्डिनेटिंग प्रबंधक नवीन सिंह एवं आयुष्मान चिकित्सक टीम द्वारा किए गए सराहनीय समन्वय, प्रचार-प्रसार एवं मरीजों को प्रदान किए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए अवगत कराया कि पिछले पाँच वर्षों में कैंसर के सम्पूर्ण इलाज सहित 9 सौ से भी अधिक मरीज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए है, जिसमें 4 सौ हड्डी रोगों जैसे फ्रैक्चर, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, 2 सौ पाइल्स, पित्त की थैली, पथरी आदि जनरल सर्जरी, 60 स्त्री रोग जैसे गर्भाशय, स्तन कैंसर, प्रसव आदि, 2 सौ बुखार, डायरिया, बीपी, पेट दर्द, श्वसन आदि सामान्य रोगों, 50 आँख, नाक कान गला, दंत आदि रोगों के उपचार शामिल हैं।