0 मतदाता जागरूकता रैली मे डीएम बोली निर्भीक होकर करें मतदान
चुनार, मिर्जापुर।
लोकसभा चुनाव 2024 मे शत प्रतिशत मतदान के लिए प्राइमरी पाठशाला रैपुरिया में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया। सोमवार की शाम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील क्षेत्र के रैपुरिया गाँव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विद्यालय के बच्चे आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्णिमा देवी ने जिलाधिकारी के हथेली पर मेहंदी लगाकर अपने कला को उकेरते हुए मतदान-2024 लिख कर उन्हें बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर महिलाओं को मेहंदी लगाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक करने का काम कर रही है। जिलाधिकारी ने निर्भीक होकर लोगों से मतदान करने के लिए अपील की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी राजपति वैश, क्षेत्रीय परियोजनाधिकारी मीना गुप्ता, मुख्य सेविका राजलक्ष्मी, लालची देवी सहित नरायनपुर ब्लॉक अन्तर्गत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रीया व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।