मिर्जापुर।
मंगलवार, 30 अप्रैल को क्षय रोग विभाग की टीम ने जिला कारागार के अस्पताल प्रांगण में मौजूद बंदियो के बीच टीबी एवं एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर टीबी जाच किया।
कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही सरकारी स्तर से वर्तमान में उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यादव ने कहाकि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त बताए गए लक्षणों से यदि अपने को प्रभावित पाता है, तो तत्काल नि:शुल्क जांच एवं इलाज सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने साथ साथ अपने नजदीकियों को भी सुरक्षित बनाने में सहभागिता निभाने का प्रयास करे।
वहीं कार्यक्रम में एचआईवी पीपीएम कन्हैया द्वारा लोगों को एचआईवी के लक्षणों एवं उसके बचाव से परिचित कराते हुए जांच कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर क्षय विभाग के टीबीएचबी अवध बिहारी कुशवाहा, एलटी अजय कुमार मौजूद रहे।