News

79-मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये 07 मई से प्रारम्भ होगी नामांकन प्रक्रिया

0 शान्तिपूर्ण नामाकंन सम्पन्न कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट में बैरीकेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

मीरजापुर।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण हेतु 79-मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामांकन प्रक्रिया 07 मई 2024 दिन मंगलवार से प्रारम्भ होगा। नामांकन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस दल बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर, नामाकंन स्थल, रमई पट्टी तिराहा व अस्पताल रोड तिराहा का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग कराने व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस फोर्स लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। निरीक्षणोपरान्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरीकेटिंग कार्य समय रहते पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जनपद में नामांकन प्रक्रिया 07 मई 2024 से प्रारम्भ होकर 14 मई 2024 दिन मंगलवार तक चलेगा तथा नाम निर्देशनों की समीक्षा दिनांक 15 मई 2024 दिन बुधवार एवं नाम वापसी के लिये अन्तिम दिनांक 17 मई 2024 दिन शुक्रवार निर्धारित किया गया। जनपद में मतदान 01 जून 2024 दिन शनिवार तथा मतगणना का दिनांक 04 जून 2024 मंगलवार निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया हैं। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर आसाराम राम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, सहायक निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!