चुनार। कोतवाली अन्तर्गत जमुई इमिलिया चट्टी मार्ग से चार सौ पचास ग्राम गाजा के साथ एक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा।
लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जमुई में चौकी इंचार्ज कजरहट भरत लाल पाण्डेय द्वारा किये जा रहे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस जमुई से इमिलिया चट्टी मार्ग पर गंगोत्री पैलेस के पास कपड़े की दुकान पर पहुची तो दुकान संचालक रामसकल सिंह पुत्र हूबलाल सिंह निवासी जमुहार समय लगभग 6.30 बजे दुकान के सामने बैठकर झोले में गाजा रखकर बेच रहा था पुलिस को देख झोला लेकर भागना चाहा लेकिन पुलिस ने मौके पर ही दबोच लीया और झोले मे रखा चार सौ पचास ग्राम गांजा के साथ उसे कोतवाली ले आयी और एन डीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शुक्रवार को जेल भेज दिया ।