LOKSABHA CHUNAV 2024

लोस सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रस्तावित नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत रहेगा रूट डायवर्जन 

मिर्जापुर।

यातायात शाखा मीरजापुर ने रूट डायवर्जन घोषित किया है। जिसके तहत दिनांक 07.05.2024 से 17.05.2024 तक जनपद मीरजापुर मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रस्तावित  नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु आबकारी तिराहे से शैलेश तिराहे के बीच समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन अवरूद्ध रहेगा।

डायवर्जन मार्ग जिला अस्पताल, शैलेश तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा(कचहरी चौकी), आबकारी तिराहा, रमई पट्टी, पुलिस लाइन होते हुए। नामांकन मे आये हुए समस्त वाहनो को सिटी क्लब में पार्क कराया जायेगा। तथा वाहनो की अधिकता होने पर उन्हे पुलिस लाइन गेट व मोर्चाघर के पास रोक कर पार्क कराया जायेगा। रमईपट्टी तिराहा, कलेक्ट्रेट व कचहरी के आस-पास वाहनो की अधिकता होने पर आवश्यकतानुसार समस्त वाहनो तहसील चौराहे से गिरधर चौराहे व तरकापुर मोड़ से संकटमोचन की तरफ को डायवर्ट किया जायेगा। आमजनमानस से अनुरोध किया गया है कि नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी संख्या मे वाहनो व अधिक ट्रैफिक होने की वजह से रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, आदि कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचे और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द 10 मई को करेंगे नामांकन

मिर्जापुर।  

सपा इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी  राजेन्द्र एस बिन्द अपना नामांकन  10 मई 2024 को कलेक्ट्रेट में करेंगे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पार्टी व कांग्रेस, आप व माले के वरिष्ठ नेताओ व पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओ से कहा है कि आपलोग केन्द्रीय चुनाव कार्यालय कान्हा एण्ड ब्रदर्स मैरेज लान बरौधा कचार भरूहना में प्रातः 10 बजे भारी से भारी संख्या में पहुॅचकर नामांकन में भाग लेने की कृपा करें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!