“अपने वोट का महत्व समझिये,
गर्मी को पीछे छोड़िये,
पहले मतदान- फिर जलपान।”
मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को विधानसभा मड़िहान, विकासखंड राजगढ़ के इमिलियाचट्टी में स्थित मां राजवती मैरिज लॉंन में एनडीए की समन्वय बैठक के दौरान यह नारा लगाते हुए कहा कि एक जून को सुबह घर से निकलकर चुनाव निशान कप- प्लेट का बटन दबाना है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बूथ कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि यही बात मतदाताओं को समझाना है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनता आशांवित है। उन्होंने कहा कि जब मजबूत सरकार बनाएंगे तभी गरीब कल्याणकारी योजनाएं मजबूती से जमीन पर उतरेंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मिशन 80 में मिर्जापुर का भी नाम जोड़ना है। हमें अपनी जीत को शानदार और यादगार बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को जन जन तक पहुंचाएं और उन्हें मिर्जापुर सहित देश में हुए विकास कार्यो की जानकारी दें।
उन्होंने एनडीए के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को 10 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में विजय हेतु कमर कसने की अपील की।
इसके अलावा विधानसभा चुनार, विकासखंड जमालपुर के ग्राम हरदी सहिजनी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर और
विधानसभा मड़िहान के अहरौरा नगर पालिका स्थित पियरवा पोखरा, सामुदायिक भवन में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह, निदेशक कोऑपरेटिव बैंक दिनेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव किसान मंच रामसमुझ पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच कैलाश सोनकर, प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर आरके पटेल, जिला प्रभारी डॉ हृदय नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नर सिंह चौहान, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, जोन अध्यक्ष वरुण पटेल, विधानसभा संयोजक भानु प्रताप सिंह, विधानसभा विस्तारक विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष किशोर सिंह, मोती सिंह, अवधेश सिंह, गुरु शंकर जी, अमूल्य पटेल, सौरभ सिंह, श्रीमती राजकुमारी, अभिषेक पटेल, आशुतोष जी, उमेश केसरी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।