News

पित पत्रकारिता से दूर रहे पत्रकार समाज: महेंद्र सिंह
0 ग्रापए की बैठक में संगठन के पदाधिकारीयो को वितरण किया गया संगठन का परिचय पत्र
0 गांव के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों को भी किया गया सम्मानित
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री बाजार स्थित श्री ज्ञानानंद इंटर कालेज के सभागार में बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि ग्रापए संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकत्साधिकारी पड़री डॉ आनंद कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फरहा रईस ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण स्थित माँ सरस्वती व ज्ञानानंद महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात आयोजन में मंचासीन मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कालजे के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत गाकर सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ग्रापए के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार या कलम के सिपाही पित पत्रकारिता से बचे और निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दे, हम समाज के आईना है एवं सूचनाओं व घटनाओं को लेकर जनता हम पर पुरजोर भरोसा व उम्मीद करती है, इसलिए हमें भी अपने कलम का उपयोग सत्यता, निष्पक्षता व सामाजिकता को देखते हुए करना चाहिए। इसी तरह विशिष्ट अतिथियों में प्रभारी चिकित्साधिकारी पड़री, म खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फरहा रईस ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। तदुपरांत आयोजन में पहाड़ी मंडल, कछवा व मझवां के संगठन पदाधिकारियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा परिचय पत्र वितरण किया गया। साथ ही ग्राम सभाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी अंगवस्त्रम व मोमेन्टो देकर संमानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ओझा व संचालन कॉलेज के अध्यापक बृजेश दुबे ने किया। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के मंडल पहाड़ी व मझवां कछवा के संगठन पदाधिकारी व विकास खण्ड पहाड़ी के प्रधान संघ अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, पड़री प्रधान रामदेव सरोज, पचोखरा प्रधान अनिल कुमार सिंह, कनौरा प्रधान राकेश यादव, सरैया प्रधान महेश यादव समेत अन्य प्रधानगण व विद्यालय के समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!