मिर्जापुर।
बरकछा स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.) के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर (रा. गां. द. प.) ने हाल ही में विशेष रूप से महिला छात्रों के लिए तैयार दो सप्ताह के फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया। 6 से 30 अप्रैल तक चले इस शिविर में प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय एक घंटे के फिटनेस सत्र आयोजित किए गए, जो विभिन्न परिसर स्थानों जैसे गर्ल्स हॉस्टल, स्टेडियम और मालवीय पार्क में आयोजित किए गए। शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएचयू से प्रशिक्षु सरिता सिंह राजपूत और रूमा गौतम ने मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया और छात्रों को कई प्रकार के फिटनेस अभ्यासों और योग तकनीकों के माध्यम से मार्गदर्शन किया।
यह पहल रा. गां. द. प. में स्टूडेंट वेलबीइंग इनिशिएटिव और बीएचयू में स्टूडेंट वेलनेस सेल के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास था। बी.एच.यू. के छात्र सलाहकार प्रो. ए.के. नेमा और रा. गां. द. प. के आचार्य प्रभारी प्रो. वी.के. मिश्रा ने कार्यक्रम के लिए नेतृत्व प्रदान किया। डॉ. बी एम एन कुमार और प्रोफेसर ललित मोहन अग्रवाल ने अपनी-अपनी इनिशिएटिव और सेल का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के सफल आयोजन में परिसर के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया। परिसर के आचार्यगण डॉ. रविंद्र प्रसाद, डॉ. महिपाल, डॉ. अनुराधा, डॉ. कंचन, डॉ. जिज्ञासा और डॉ. जयंत ने मिलकर ने शिविर की। प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अपना बहुमूल्य समर्थन और सहयोग दिया। कुल मिलाकर इस शिविर का उद्देश्य मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक फिटनेस को जोड़ते हुए महिला छात्रों के बीच समग्र कल्याण को बढ़ावा देना रहा।