News

जग से प्यारी माँ: बच्चे व समाज के प्रति निभाये जाने वाले भूमिकाओं पर आधारित खेलों का आयोजन

मिर्जापुर।
नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल द्वारा मदर्स डे के अवसर पर माँ को उनके खासियत और अहमियत का एहसास दिलाते हुए उनके बलिदानों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए विद्यालय प्रांगण में जग से प्यारी माँ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष सर्राफ एवं डायरेक्टर प्रीति सर्राफ ने जगत जननी माँ विन्ध्यवासिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद विद्यालय की प्रेरणा स्त्रोत स्मृतिशेष डॉ सरला सर्राफ को नमन करके किया।

जग से प्यारी माँ कार्यक्रम में माँ द्वारा अपने बच्चे व समाज के प्रति निभाये जाने वाले विभिन्न भूमिकाओं पर आधारित खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया। खेल की विभिन्न श्रेणीयों में प्रमुख रूप से मदर ऐज अ टीचर, मदर ऐज अ कुक, मदर ऐज एन आर्टिस्ट, मदर ऐज अ सिंगर, मदर ऐज अ बेस्ट फ्रेंड, मदर ऐज अ प्रोफेशनल, मदर ऐज अ ब्यूटीशियन, मदर ऐज अ केयर टेकर, मदर ऐज अ होम मेकर, मदर ऐज अवर होल वर्ल्ड, मदर ऐज अ सिंगर, मदर ऐज अ डांसर, मदर ऐज एन ओरेटर आयोजित किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली माँओं को डायरेक्टर प्रीती सर्राफ द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए क्राफ्ट, पोस्टर्स एवं कार्ड बनाकर उन्हें भेंट किया।

बच्चों ने माँ के ममता एवं प्रेम को अतुलनीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए भगवान से उनके स्वस्थ एवं खुश रहने की कामना की। उन्होंने अपने माँ को “बागों में फूल बहुत हैं लेकिन गुलाब एक है, रिश्ते बहुत हैं लेकिन मां सिर्फ एक है”, ‘मां है प्रीत, मां है मीत, नेह का सागर मां ही है, मां है प्रकाश, मां है आकाश, जीवन की भोर मां ही है…।’, “ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं, जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं ” जैसे विभिन्न पंक्तियां समर्पित कर मदर्स डे की हार्दिक बधाई दी।

विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों को समझाया की माँ धरती पे भगवान का रूप हैं, उनका हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए। माँ की शिक्षा एवं सीख को अपने जीवन पे अपनाकर ही हम उन्हें मदर्स डे का सच्चा उपहार दे सकते हैं। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, नीलू पाठक, रिया सिंह, अमृता यादव, दीक्षा रावत, अमृता सिंह, कीर्ति जायसवाल, अनामिका सिंह, डॉली अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, अर्पिता केसरी, प्रीति विश्वकर्मा, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!