LOKSABHA CHUNAV 2024

मतदाता परिष्कार: जागरूकता हेतु अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी की एक अनूठी पहल; अपने मजदूरो को मतदान के लिए किराया और मतदान दिवस का देंगे वेतन

0 चुनाव बाद अंगूली का निशान दिखाने वाले को 10 किलो चावल भी मिलेगा
मिर्जापुर।

मतदाता जागरूकता हेतु जिले की प्रतिष्ठित एवं ख्यातिलब्ध अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी ने अनूठी पहल की है। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता के तहत एक अच्छी पहल करते हुए मजदूरो को मतदान के आने जाने का किराया देने के साथ ही मतदान दिवस का बेतन कटौती नही किये जाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही चुनाव बाद मतदान के समय लगे अंगूली का निशान दिखाने वाले सभी श्रमिको को 10 किलो चावल भी दिया जाएगा।

रविवार को कंपनी के मुहकुचवां स्थित गोदाम मे सभी श्रमिको को अंगवस्त्रम ओढ़कर सम्मानित भी किया गया। डायरेक्टर केशव नाथ तिवारी की ओर से सम्मान कार्यक्रम कर सभी को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर मजदूरो एवं आसपास के लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया। विहिप के केन्द्रीय मंत्री अंबरीश सिंह जी ने कहाकि मतदाता किसी भी राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है, उसका एक एक मत राष्ट्र की दवा और दिशा बदलने की ताकत रखता है। इसलिए सभी मतदाता राष्ट्रहित मे अपना मतदान अवश्य करें।

इस दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री अंबरीश सिंह जी, प्रांत संघ चालक अंगराज सिंह जी, जिला संघचालक शरद चंद्र उपाध्याय, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद त्रिपाठी जी, विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी जी, लोक सभा समन्वयक विद्याभूषण दुबे जी भी साथ रहे। अंत मे आभार ग्यापन कंपनी के डायरेक्टर एवं विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!