LOKSABHA CHUNAV 2024

रमेश बिन्द बने मिर्जापुर से सपा इण्डिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी, 13 मई को करेंगे नामांकन  

0 2002 से लगातार तीन बार विधायक रहे, 2017 में पराजय के बाद 2019 भाजपा ज्वाइन कर भदोही से बने सांसद 

मिर्जापुर।  

विगत कई दिनों से लगाए जा रहे कयासो पर रविवार को आखिरकार विराम लग ही गया,  समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदलते हुए भदोही सांसद व मझवां विधानसभा से तीन बार विधायक रहे रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने 2019 में राजेंद्र एस बिंद को मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किया था। फिर उनका टिकट काट दिया गया और राम चरित्र निषाद को टिकट दे दिया, जो अब नही रहे।

इस बार वर्ष 2024 के चुनाव में भी राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया गया, लेकिन अचानक 10 मई को राजेंद्र एस बिंद को होने वाला नामांकन टाल दिया गया। नामांकन टलते ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। रविवार को राजेंद्र एस बिंद का टिकट काटकर भदोही सांसद रमेश बिंद को नया प्रत्याशी बना दिया गया। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय से जो सूची जारी की गई है, उसमें भदोही सांसद रमेश बिंद को 79, मिर्जापुर लोकसभा से नया प्रत्याशी घोषित किया गया है।

बता दें कि मिर्जापुर के मझवां विधानसभा से 2002 से लगातार तीन बार रमेश बिंद बसपा से विधायक रहे, लेकिन मोदी लहर में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव मे उनको हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2019 के चुनाव में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया। उनको भदोही से टिकट मिला। 2019 में वह भदोही से सांसद चुने गए। इस बार भाजपा ने भदोही से उनका टिकट काट दिया। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया और अब मिर्जापुर से उनको समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया है। इसके बाद से चुनावी माहौल गर्मा गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!