News

98% अंको के साथ डैफोडिल्स की ईशिता शुक्ला ने लहराया परचम

मिर्जापुर।

सीबीएसई सत्र 2023-24 का कक्षा 12वीं का परिणाम 13 मई को घोषित हुआ। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ईशिता शुक्ला ने बायो के साथ कुल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपने स्कूल एवं अपने नाम का डंका बजाया। दूसरे स्थान पर बायो की ही मानसी अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। गणित के साथ वंदिता तिवारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैथ्स ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी ग्रुप में प्रियांश पांडेय 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। आस्था श्रीवास्तव 93 प्रतिशत, भावना मिश्रा 9247, कार्तिकेय 92.2, शुभांगी 92.2 एवं कार्तिकेय गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

कामर्स में श्रेया अग्रवाल 94.8 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर हैं। अभिनव कुमार 94 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, अंशिका गुप्ता 92.4 प्रतिशत पलक श्रीवास्तव 91.4 तथा गुरुकुल के आस्तिक पाठक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। मानविकी में शुभी ने 95.8 पतिशत अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान पाया तथा लक्ष्मी 95.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर हैं।

स्मृति यादव ने 94.2 प्रतिशत और नीहारिका मिश्रा ने 92.8 अंक प्राप्त कर स्कूल का नम रौशन किया । स्कूल के उत्तम परिणाम के लिए स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं श्रीमती अपराजिता सिंह ने प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव तथा शिक्षकों के साथ सभी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के टापर्स को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!