चुनार, मिर्जापुर।
अपने रीति रिवाज, अपनी परम्पराओं एवं अपनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये अपने कर्तव्य को पूरा करना युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। यह तभी सम्भव है जब लोकतंत्र की कमान अच्छे लोगों के हाथ में हो। यह बातें सोमवार की शाम विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित युवा परिषद के जनपदीय कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि जातिवाद हमारे देश को खोखला कर रहा है। युवा जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ बिगुल फूकें,अब देश को बचाने के लिये युवाओं को योजना बनानी होगी।
लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक मतदान कराना ही सबसे बड़ा काम है। युवा परिषद बुजुर्गों, महिलाओं, निराश्रित लोगों, भूख पीड़ितों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहेगा। संस्कृति और देश के सम्मान से कभी समझौता नहीं होगा। अब युवा केवल चुनावों में नहीं बल्कि आम दिनों में भी आम लोगों, गरीबों की मदद के लिये थाना स्तर पर तैयार रहेंगे। विशाल भारत संस्थान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के रास्ते पर चलने के लिये युवाओं को प्रेरित करेगा। सत्यम सिंह को युवा परिषद मीरजापुर जनपद का जिला प्रमुख नियुक्त किए जाने की घोषणा की। सर्व प्रथम डा0 राजीव श्रीगुरु जी ने नारियल फोड़कर एवं बंधे फीते की गांठ खोलकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संस्थान की आभा भारतवंशी, उर्दू काउंसिल भारत सरकार की सदस्य नाज़नीन अंसारी, संस्थान के मुस्लिम फाउंडेशन के पूर्वांचल प्रभारी अफसर बाबा ने भी संबोधित किया और उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डा0 अर्चना भारतवंशी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के मीरजापुर जनपदीय चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राजीव रतन शर्मा, सौरभ पाण्डेय, खुशी रमन भारतवंशी, सरोज देवी, सौरभ पाण्डेय, सत्यम सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।