News

डैफोडिल्स के दिव्यांश ने 97% अंक पाकर बढ़ाया जिले और विद्यालय का मान

मिर्जापुर।  

13 मई को सीबीएसई ने कक्षा 12और 10 दोनों का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम को लेकर जनपद के सभी स्कूलों में हलचल रही। कक्षा 10 की परीक्षा में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के दिव्यांश श्रीवास्तव ने 97% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहते हुए स्कूल और माता-पिता का गौरव बढ़ाया। दूसरे स्थान पर कुशल ने 96.6% अंक हासिल किए। उत्कर्ष ने 96% अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जयसिंह ने 95.5%, देवांश प्रतीक ने 95%, पावनी 95%, अनिष्का 94.6%, श्रेया, हर्ष, वैभवी और गर्व अग्रवाल ने 94.4% अंक प्राप्त किए।

जुनेरिया 94%, अंश विश्वकर्मा 93.8% , तन्मय साहू और दिविशा 93.4%, सौम्या केशरी 93%, दिविता 92.8%, शत्रुंजय 92.6%, अमैरा आबिद और साक्षी सिंह 91.8%, अंबुज उपाध्याय 91.7%, प्रतीक राज 91.6%, कृष्ण कुमार 90.8% , पलक यादव 90.8% कामरान 90.2% अंक प्राप्त किए। दिव्यांश ने अंग्रेजी में 95 , विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। दिविता ने पेंटिंग में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो कुशल ने आई० टी० में ।उत्कर्ष ने हिंदी में 98 और गणित में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इस वर्ष कक्षा 12 में 158 और कक्षा 10 में 194 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल के शिक्षकों और बच्चों में हर्ष व्याप्त रहा। डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने प्रधानाचार्या, शिक्षकों तथा बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!