मिर्जापुर।
रविवार, 12 मई 2024 को INTERNATIONAL MOTHERS DAY के शुभ् अवसर पर वाहिनी मंनोरंजन हाल मे वामा सारथी अधक्क्षा श्रीमती विभा वैद्य कि उपस्थिति में अपने कार्य छेत्र मे एक अलग मुकाम हासिल करते हुए समाज सेवा मे अपनी अभूतपूर्ण योगदान करने बाली माताओ-बहनो प्रिंसिपल जी0डी0 बीनानी पी0जी0 कालेज मिर्ज़ापुर (समाज सेविका) प्रोफेसर वीना सिंह, अध्यक्षा महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन एवं प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब (समाज सेविका) नंदिनी मिश्रा, प्रिंसिपल स्वामी गोविंदाश्रम कालेज पैरापुर (समाज सेविका) डाक्टर स्नेहलता द्विवेदी, समाज सेविका रश्मि गुप्ता, सीनियर गायकनोलाजिस्ट श्रद्धा नर्सिंग होम (समाज सेविका) श्रद्धा मौर्या, शिक्षाविद, चित्रकार, समाज सेविका एवं अध्यक्षा वामा सारथी 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर विभा वैद्य एवं प्रधानाचार्या पुलिस मार्डन स्कूल मिर्ज़ापुर की उपस्थिति के साथ-साथ परिसर मे आवसित लगभग 100 माताओ-बहनो की गरिमामई उपस्थिति मे मातृत्व दिवस कार्क्रम की दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ की गई।
तिलक लगाकर शैसे पहनाकर उपस्थित माताओ -बहनो का स्वगात वामा सारथी अध्यक्षा महोदया द्वारा किया गया एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा सस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तुति की गई। वाहिनी परिसर मे INTERNATIONAL WOMEN’S DAY कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया एवं उपस्थित माता बहनों को प्रेम स्वरूप स-सम्मान उपहार भेट किया गया।उपरोक्त कार्क्रम मे शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मजोज कुमार सिंह एवं वाहिनी मे उपस्थित अधिकारी /जवान उपस्थित रहे। यह जानकारी आरक्षी विनय कुमार जी शाखा 39 वी वाहिनी पीएसी मीरजापुर ने दी है।