0 ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पुतरिहा पड़री स्थित हाईटेक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रविवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में जनपद स्तरीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हाईटेक पब्लिक स्कूल पुतरिहा पड़री के बच्चो ने स्कूल के प्रबंधक शिवलाल अग्रहरी व प्रतियोगिता टीम के समक्ष अच्छे प्रदर्शन कर 3 गोल्ड, 7 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यह दिखाया की गांव के बच्चे भी शहरों के बच्चो के अपेक्षा फिजिकल, जीके एवं खेल कूद आदि में किसी से कम नहीं है। बस उनके अंदर छिपी प्रतिभा को कैसे उभाड़ना है और उनके अंदर जो डर बना है उसको बाहर निकालने की जरूरत है।
ताइक्वाडो के कोच मैनुअल कदर की नियमित देखरेख में बच्चो का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन निखर रहा है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ही बल्की उनकी रुचि अगर क्रिकेटर, कवि, वैज्ञानिक साथ ही बच्चो के मन के विचारों को समझते हुए अभिभावकों को उनके उस सेक्टर में भरपूर सहयोग करना चाहिए जिससे बच्चो के मन मे बन रहे लक्ष्य को छूने में मददगार सावित हो।
पड़री।
वाराणसी नारस स्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय के प्रांगण में जनपद स्तरीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियन शिप प्रतियोगिता में पुतरिहा पड़री स्थित हाईटेक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल।