LOKSABHA CHUNAV 2024

लोस सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने सामान्य प्रेक्षक ने नामाकंन कक्ष व निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

0 चुनाव लड़ने वाले कोई भी अभ्यर्थी, राजनैतिक दल व नागरिक पूर्वान्ह 9 से 11 बजे
सम्पर्क कर दे सकते है अपनी शिकायत व सुझाव

फोटोसहित
मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निवार्चन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग से 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त प्रेक्षक (सामान्य) एम0 वल्ललार (M. VALLALAR) ने मंगलवार को जनपद में पहुंचने के पश्चात नामांकन कक्ष में पहुचे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर नामाकंन प्रक्रिया को देखा व जानकारी ली। तत्पश्चात प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सी0-विजिल सहित अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतो व उसके निस्तारण के बारे में ली तथा उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ ही ससमय शिकायतो का निस्तारण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहें।
प्रेक्षक के लाइजनिंग आफिसर/जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने जानकारी देते हुये बताया कि मा0 प्रेक्षक महोदय अष्टभुजा निरीक्षण गृह (पश्चिमी कक्ष) में ठहरे हुये है। सामान्य प्रेक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर-8423179079 है तथा पी0एन0टी0 नम्बर-05442-298200 हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी अनियमिता व आदर्श आचार संहित के उल्लंघन की स्थिति में कोई भी जन सामान्य व्यक्ति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, राजनैतिक दल के पदाधिकारी/सदस्य उनके मोबाइल नम्बर अथवा पी0एन0टी0 नम्बर पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकता हैं। उन्होने बताया कि प्रेक्षक महोदय प्रातः 09 बजे से 11 बजे के मध्य अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मुलाकात कर चुनाव में निष्पक्षता, पारदर्शिता अथवा आचार संहित के उल्लंघन व चुनाव से सम्बन्धित अन्य शिकायते सम्बन्धित शिकायत/सुझाव दर्ज कराये जा सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!