News

 मिर्जापुर: अद एस की अनुप्रिया पटेल, सपा के रमेश चन्द्र, अद कमेरा वादी के दौलत सिंह और बसपा के मनीष कुमार सहित 10 उम्मीदवार 

0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने की स्वंय सभी नामांकन पत्रो की संवीक्षा 

मिर्जापुर।

79-मीरजापुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के लिये कल दिनांक 14 मई 2024 को निर्धारित समय तक 36 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था, आज जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर प्रियंका निरंजन के द्वारा स्वंय सभी नामांकन पत्रो की संवीक्षा/जांच की गयी। इस दौरान प्राप्त सूची के अनुसार नामांकन करने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक भी उपस्थित रहें। संवीक्षा के पश्चात कुल 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजर्नैतिक दलो के वैध पाये गये अभ्यर्थियों में श्रीमती अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल), मनीष कुमार बहुजन समाज पार्टी, रमेश चन्द्र समाजवादी पार्टी का नामांकन पत्र वैध पाया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत राजनैतिक दलो के अभयर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो से भिन्न) वैध पाये जाने वाले अथ्यर्थियों में अनिल कुमार एकलव्य समाज पार्टी, दौलत सिंह अपना दल (कमेरावादी), रामधनी राष्ट्रीय समाज पक्ष, सत्य देव पूर्वांचल महापंचायत,  समीर सिंह आल इंडिया फारवार्ड ब्लाक का नामांकन पत्र वैध पाया गया।

इसके अतिरिक्त राजेश निर्दलीय एवं लालजी वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र वैध पाया गया। नामांकन पत्र संवीक्षा के प्रेक्षक सामान्य एम0 वल्ललार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट युगांतर त्रिपाठी एवं डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज उपस्थित रहें।

प्रेक्षक सामान्य व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण 

मिर्जापुर।

79-मीरजापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व मतगणना हेतु बथुआ स्थित पालीटेक्निक परिसर व कक्ष में समस्त तैयारियां की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम0 वल्ललार व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पालीटेक्निक पहुंकर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व मतगणना के लिये चल रही समस्त तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरीकेटिंग व अन्य व्यवस्थाओं से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्मिको के वाहनो की पार्किंग की समुचित व्यवस्था, साफ सफाई, पर्याप्त सुनिश्चित करायी जाए।

इस दौरान मतदान दलो की रवानगी एवं वापसी, मतदान कार्मिको को दिये जाने वाले प्रपत्र काउंटर, सुरक्षा व अन्य निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यो के व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि रवानगी स्थल व वापसी स्थल पर पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए रवानगी स्थल पर छाया हेतु पर्याप्त पंडाल पंखे व कूलर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक द्वारा पालीटेक्निक के प्रत्येक कक्ष में भ्रमण कर बनाये जा रहे मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने इलाज हेतु पीड़ित के पिता को दिया आर्थिक सहायता 

मिर्जापुर। 

हीरा लाल बिन्द निवासी जियुती के पुत्र को विगत कई दिनो से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित होने पर लखनऊ पी0जी0आई0 में भर्ती कराया गया हैं, श्री हीरालाल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मद्द हेतु अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने बीमार व्यक्ति के समुचित इलाज हेतु रेड क्रास सोसायटी से तीस हजार रूपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में हीरा लाल बिन्द को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ गुलाब व रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारी आशुतोष दूबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!