मिर्जापुर।
नगर ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय मेवली में मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों संग जागृत किया। हाथ में जलती कैंडल लिए घर-घर जाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि “लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और मतदान” सायं 6:00 बजे शिक्षक संकुल राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चे अपने-अपने हाथों में जलती कैंडल के साथ जागरूकता अभियान निकला।
खंड शिक्षा अधिकारी नगर रवींद्र शुक्ला ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली ग्राम मेवली, अखनपूरा, कोलहड होते हुए पुनः मेवली स्कूल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री रवींद्र शुक्ला ने सभी को साधुवाद दिया। राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, राम जी श्रीवास्तव, सुधा रानी सिंह, रमेश सिंह, अमित शर्मा, प्रियंका, शिल्पा अखलाक, विद्यासागर समेत कई गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।