मिर्जापुर।
बुधवार, 15 मई को गुडवीव सपोर्टेड बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही में ब्लाक स्तरीय बालमित्र सुरक्षा समिति (BMSS) के सक्रिय सदस्यों के साथ मीटिंग किया गया! मीटिंग में बाल अधिकार, बाल – श्रम, 6 -14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, समुदाय को बाल हितैषी बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने कहाकि हम ऐसे समुदाय की कल्पना कर रहे हैं, जिसमें हर बच्चों को उसका अधिकार मिले, कोई बच्चा किसी प्रकार के शोषण का शिकार न हो, लड़का हो चाहे लड़की किसी के साथ भेदभाव न हो, जिससे सभी बच्चों को एक बेहतर शिक्षा का माहौल मिले और उसका सर्वांगीण विकास हो।
ज्ञात हो की गुडवीव सपोर्टेड बालमित्र समुदाय कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बालश्रम मुक्त करके सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हैं और टीम उसके लिए चयनित समुदाय में निरंतर कार्य भी कर रही है।
उक्त कार्यक्रम प्रबंधक रामस्वरूप गुर्जर के दिशा निर्देश में किया गया, जिसका संचालन पूजा यादव ने किया। बैठक में बसंतलाल पटेल, शिवाधार गौतम (पूर्व प्रधान) सहित चंद्रभूषण सरोज, निशा साहू, नीलम चौहान, उषा यादव, हेमा पाल, किरन मौर्या शामिल रहे।