LOKSABHA CHUNAV 2024

किसान अन्नदाता सम्मेलन मे राज्यसभा सांसद ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

मिर्जापुर।

बुधवार, 15 मई 2024 को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मीरजापुर के तत्वावधान मे मड़िहान विधानसभा के अदलहाट मंडल के गुरू कार्ष्णि महाविद्यालय कासेहर दौलताबाद में किसान अन्नदाता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने उपस्थित किसान अन्नदाता को सम्बोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पहले और 2014 के बाद किसानों के समस्या के समाधान और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किए गए कार्यों को बताया।

पश्चात् उपस्थित किसानों से दिनांक 1 जून को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव में एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल को भारी से भारी मतों से जिताने हेतु आह्वान किया। अन्नदाता किसान सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष मीरजापुर बृजभूषण सिंह, विधायक मड़िहान, रमाशंकर सिंह पटेल, एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह ने भी सम्बोधित किया।
अन्त में आये हुए सभी अतिथियों का गुरू कार्ष्णि महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा नागेश्वर तिवारी ने किया।

सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ0 प्रशांत पाण्डेय, जिला महामंत्री कि0मो0 अमर बहादुर सिंह, जय प्रकाश मिश्रा, आलोक सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अभिषेक द्विवेदी, भगवान दास प्रजापति, बलदेव, अभिषेक चौबे, धीरज सिंह, बनारसी लाल गुप्ता, जय प्रकाश सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!