मीरजापुर |
नगर के विजयपुरा भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया की आपका एक वोट कितना कीमती है। मतदान को लेकर न सिर्फ खुद जागरूक हों बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। ऐसे में इस अधिकार का सभी को बढ़ चढ़कर प्रयोग करना चाहिए। शतप्रतिशत मतदान होगा तो योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सकेगा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने सभी बच्चे से कहा कि मतदान के लिए न सिर्फ अपने घरवालों को जागरूक करें बल्कि मोहल्ले के लोगों को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर बच्चों की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करनेके लिए चुनाव से जुड़े स्लोगन तैयार कर के प्रदर्शित किये गए | इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ, प्रीति सर्राफ, करिश्मा केसरवानी, प्रेरणा श्री, अर्पिता केसरी, कीर्ति जायसवाल, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |