स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर मे नापा गया 629 का बीपी, 252 मरीजो मे पाये गए हाइपरटेंशन की विभिन्न स्टेजों के लक्षण

मिर्जापुर।

विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम नियमित रक्तचाप की जांच कर इसे नियंत्रित करें एवं लंबी आयु जिये पर, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित नर्सिंग, आयुर्वेद, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों, चुनार द्वारा ट्रस्टी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह के अध्यक्षता मे तहसील चुनार, मिर्जापुर सदर, मड़िहान एवं आईसीआई, एसबीआई बैंक, चुनार में निःशुल्क रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर मे एपेक्स की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की फेकल्टी एवं मेडिकल ऑफिसर्स के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं की 3 टीमों द्वारा 25 से 80 वर्ष तक के 629 सदर तहसील के उपजिलाधिकारी, बैंक मैनेजर सहित अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं आम जनता का वज़न लेते हुए निःशुल्क रक्तचाप नापा गया।

शिविर में बैनर के माध्यम से हाइपरटेंशन के कारणों, लक्षण, बचाव एवं जोखिमों प्रति जागरूक करते हुए, सिर दर्द, सिर चकराना, थकान और सुस्ती, नींद न आना, दिल की धड़कन बढ़ जाना, सीने में दर्द आदि उच्च रक्तचाप के लक्षणों के प्रतीत होने पर मरीज को तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श की सलाह दी गई। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के सहयोग से संयोजन प्रबंधक नवीन, कौशल, देवेन्द्र, प्रवीण एवं अभिमन्यु द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!