0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान
चुनार, मिर्जापुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एन एस एस, एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु शनिवार को “न्यूटन”चलचित्र दिखाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि अपने अगले पांच सालों के लिए सुरक्षित, उन्नत भविष्य एवं देश के उत्थान हेतु आप लोग स्वयं मतदान करने जाये तथा अपने परिवार के लोगों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के तत्वावधान में स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का महत्व विषयक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रोवर लीडर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि मतदान ही एक ऐसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम लोग एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना कर सकते हैं और अपने राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, इसलिए हम सभी को मतदान में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वीप प्रभारी डॉक्टर शेफालिका राय ने कहा कि मतदान हमारे देश के लिए अनिवार्य एवं अति आवश्यक प्रणाली है, जिसके माध्यम से हम अपने देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जा सकते हैं।
रेंजर प्रभारी डॉक्टर शिखा तिवारी ने कहा कि सभी रोवर्स रेंजर्स अपने क्षेत्र में जाकर मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करें।एन एस एस प्रभारी डॉक्टर दीपक सिंह ने लोकतंत्र निर्माण की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ देव कुमार, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ दीप नारायण, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रीता मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद,डॉ मंजुला शुक्ला, धर्मचंद्र,धर्मेन्द्र एवं स्वयं सेवकों, रोवर्स रेंजर्स सहित छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहें।